
पार्षद दे सकते है इस्तीफ़ा , चर्चाओं से गरमाया बाज़ार






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । विकास कार्य नहीं होने से नाराज पार्षदों द्वारा इस्तीफा दिए जाने की चर्चा तेज है। मामला श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर से जुड़ा है। जहां पर पालिकाध्यक्ष को पद से हटाने की मांग को लेकर आज पार्षद इस्तीफा दे सकते है। पार्षदों का कहना है कि बीते दस महीनों स विकास कार्य नहीं हो रहे है। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को पार्षदो के साथ पालिका के उपाध्यक्ष ताराचंद भी इस्तीफा देंगे। पार्षद विधायक गुरमीत कुन्नर को अपने इस्तीफा सौपेंगे। पार्षदों का कहना है कि पालिकाध्यक्ष हमारी बात भी नहीं सुनते है।


