
कल पार्षद करेंगेे नोखा सीओ-थानाधिकारी का घेराव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। विश्नोई समाज के धाम मुकाम में अज्ञात चोरों द्वारा शनिवार रात की गई लाखों रूपये की चोरी के विरोध में सोमवार को निगम पार्षद मनोज विश्नोई की अगुवाई में बीकानेर के कांग्रेसी-निर्दलिय पार्षद नोखा सीओ व थानाधिकारी का घेराव करेंगे। बड़ी संख्या में पार्षदों के साथ उनके समर्थक वाहनों में रवाना होकर नोखा पहुंचेगें और पुलिस अधिकारियों का घेराव करेंगे। विश्नोई ने बताया कि सोमवार सुबह निजी वाहनों से पांच सौ से ज्यादा लोग नोखा के सीओ व थानाधिकारी का घेराव कर अपना विरोध जताएंगे। उन्होंने मुकाम धाम में चोरी की घटना पर रोष जताते हुए पुलिस प्रणाली पर सवालिया निशान उठाया। जिले में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए पुलिस की नाकामी के चलते सरकार की बदनामी होने की बात विश्नोई ने कही।


