Gold Silver

पार्षद मनोज बिश्नोई ने निभाई मानवता

खुलासा न्यूज बीकानेर। सादुलगंज की बेटी वंदना शर्मा की दोनों किडनी खराब हो चुकी थी। वंदना का ससुराल सूरत में है और डायलिसिस में थी। वंदना के पिताजी महेश शर्मा ने पार्षद मनोज बिश्नोई से संपर्क किया और बताया एक एक्सीडेंट में अभिषेक महेश्वरी का ब्रेनडेड हो चुका है और उसके परिजन बॉडी पार्ट्स डोनेट करना चाहते हैं, मगर वंदना के पिताजी का उनसे सीधा संपर्क नहीं था। ऐसे में पार्षद मनोज बिश्नोई ने बीकानेर से लेकर जोधपुर फिर सूरत तक संपर्क किया और किडनी ट्रांसप्लांट पांच मार्च को वंदना को हुआ। अभी वंदना स्वस्थ है और किडनी प्रॉपर वर्क कर रही है। वंदना के पिताजी ने पार्षद मनोज बिश्नोई आभार जताया। इस मौके पर महेंद्र मोदी, जतिन शर्मा, वंदना की बड़ी बहन रेखा शर्मा, आकाश शर्मा, रेलवे कर्मचारी यूनियन के राजेश शर्मा आदि ने पार्षद मनोज बिश्नोई का आभार प्रकट किया।

Join Whatsapp 26