निगम के भेदभाव के खिलाफ पार्षदों का धरना जारी, कहा- निगम अपना रवैया सुधारे, अन्यथा…

निगम के भेदभाव के खिलाफ पार्षदों का धरना जारी, कहा- निगम अपना रवैया सुधारे, अन्यथा…

बीकानेर। नगर निगम की कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों का धरना सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। पार्षदों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा वार्डों में होने वाले विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है। इसके अलावा जिन वार्डों में काम होना चाहिए, उन वार्डों में नहींकरवाया जा रहा है और न ही निविदा लगाई जा रही है। जिसके कारण वार्ड वासियों में रोष व्याप्त है। पार्षदों का कहना है कि निगम ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। सोमवार को धरने पर बड़ी संख्या में पार्षद मौजदू थे। जिसमें पार्षद पारस मारू, यूनुस अली, जावेद बाबा, आनंद सिंह सोढ़ा, रमजान अली कच्छावा, पार्षद शहजादा भुट्टा, पार्षद सुनील गिरधर, पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी, पार्षद सत्तार खां, पार्षद मनोज जनागल, पार्षद बाबा खान, पार्षद मुजीबुर रहमान, पार्षद प्रफुल्ल हटीला, पार्षद नुसरत आर, पार्षद दुर्गा दास छंगानी, सुरेन्द्र डोटासरा, चेतना चौधरी, सुभाष स्वामी सहित कई पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |