[t4b-ticker]

बीकानेर: बंद किया ये रास्ता, बुजुर्ग को समय पर स्वास्थ्य केंद्र नहीं ले जाया जा सका, मौत

बीकानेर: बंद किया ये रास्ता, बुजुर्ग को समय पर स्वास्थ्य केंद्र नहीं ले जाया जा सका, मौत

बीकानेर। दुलचासर गांव में रविवार को एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। कटाणी का रास्ता बंद होने के कारण उन्हें समय पर स्वास्थ्य केंद्र नहीं ले जाया जा सका। बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बासी महियान ढाणी निवासी 65 वर्षीय खेताराम नायक के सांस में दिक्कत होने से तबीयत अचानक खराब हो गई। दोपहर में परिजन ट्रैक्टर ट्रॉली में उन्हें लाद कर दुलचासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए थे। दुलचासर से बासी महियान, खरला जोहड़, गोगाना जोहड़, कालछा मार्ग तक जाने के लिए कटाणी का रास्ता पिछले काफी दिनों से बंद है।

इस रास्ते से अंडर ब्रिज तक जाया जा सकता है, लेकिन परिजन वहां तक पहुंच ही नहीं पाए और बुजुर्ग के प्राण निकल गए। घटना गांव में आग की तरफ फैली तो आक्रोष उपज गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण अंडरब्रिज के पास इकट्ठे हो गए। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक गिरधारी महिया, सेरुणा थाना एसएचओ संध्या बिश्नोई, नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह धायल, महिला कांग्रेस नेता नीरू चौधरी, सोहन लाल महिया और रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

Join Whatsapp