सरपंच प्रतिनिधि के साथ मारपीट को लेकर विश्नोई की अगुवाई में सीओ का घेराव

सरपंच प्रतिनिधि के साथ मारपीट को लेकर विश्नोई की अगुवाई में सीओ का घेराव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के सींथल ग्राम पंचायत में पिछले दिनों हुई मारपीट को लेकर सरपंच प्रतिनिधि गणेश दान बिठ्ठू को झूठे मुकदमे में फंसाने पर पार्षद मनोज बिश्नोई के नेतृत्व में सीओ सदर पवन भदौरिया का घेराव किया गया। एसपी और आईजी बीकानेर से मिलकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। सैकड़ों की संख्या में सरपंच और जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य घेराव में भाग लिया। सीओ सदर के आगे धरना लगाने लगाने पर पुलिस ने समझाइश की। उसके बाद में पार्षद मनोज बिश्नोई ने डीजीपी राजस्थान से फोन पर बात की और निष्पक्ष जांच की मांग की। डीजीपी ने आश्वासन दिया की जांच निष्पक्ष की जाएगी। शिष्टमंडल में सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान शाह,सवाई सिंह सरपंच बनवारी सियाग,लक्ष्मण पूनिया शेरा सरपंच जगदीश सहित कई सरपंच उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |