काम करवा रहे टैक्ट्ररों से,रूपये उठा रहे श्रमिकों के,मनरेगा में फिर भ्रष्टाचार

काम करवा रहे टैक्ट्ररों से,रूपये उठा रहे श्रमिकों के,मनरेगा में फिर भ्रष्टाचार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य व केन्द्र सरकार तो गांव में मनरेगा के जरिये रोजगार देकर आर्थिक स्वावलंबन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन सरकार के इन प्रयासों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। जिसके चलते आएं दिन मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही है। जिले के कोलायत तहसील की ग्राम पंचायत लक्ष्मणा भाटियान में चल रहे दो कार्यों में भ्रष्टाचार होने की शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने अपना नाम न छापने की शर्ते पर बताया कि नई नाडी खारी लौहान व बाबा रामदेव तालाब खारा लौहान में चल रहे कार्यों में श्रमिकों की बजाय टैक्टरों से कार्य किया जा रहा है। जबकि मेट को पूरा पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है। बताया जा रहा है कि जॉब कार्डधारकों को 500 रूपये प्रति नाम से वसूलें जा रहे है। मंजर यह है कि 5 जनवरी से 19 जनवरी तक चले कार्य में एक भी मजदूर मौके पर न होने की बात भी सामने आई है। शिकातयकर्ता ने कहा कि जॉब कार्डधारकों के नाम पर अवैध वूसली के इस गौरखधंधे में ग्राम विकास अधिकारी सहित पंचायत के आलाधिकारी भी शामिल है।
क्या कहते है जिम्मेदार
उधर ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि 5 से 19 जनवरी के दौरान मेरे द्वारा किये गये निरीक्षण में टैक्टरों से काम नहीं हो रहा था। श्रमिक मौके पर काम कर रहे थे। जिसने शिकायत की है वह गलत और निराधार है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |