[t4b-ticker]

BDA में आज सुबह खुलने वाली इस निवेदा में भ्रष्टाचार, ठेकेदार भी शामिल?

BDA में आज सुबह खुलने वाली इस निवेदा में भ्रष्टाचार, ठेकेदार भी शामिल?

बीकानेर। पहले यूआईटी और अब बीडीए अपने कामों के ठेकों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब एक ओर नया मामला सामने आया है। जिसमें कुछ ऐसे काम सामने आए है। जिनको पूल करने का आरोप लग रहा है। आरोप में ये भी है कि ठेकेदारों की ओर से चुपचाप पूल कर टेंडर प्रक्रिया करवाई जा रही है। मिली सूचना के अनुसार बीकानेर विकास प्राधिकरण में हुई निविदा नंबर 50 में ठेकेदारों द्वारा पुल कर करके निविदाओं में भाग लिया। जो निविदायक पूर्व में कार्य 35 बिलो 37 बिलो जाते थे वही कार्य निवेदन नंबर 50 में 7 बिलो 8 बिलो ठेके द्वारा पूल करके बड़ी धांधली का आरोप लग रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे निविदा निकाली जाएगी। ये काम करीब साढ़े तीन करोड़ का बताया जा रहा है।
जानकारों के अनुसार अभी तक ये टेंडर नही खुला है। ठेकेदार अपने आप में पूल कर रहे है। इसको लेकर अभी तक आयुक्त को भनक ही नही है। बताया जा रहा है कि जो काम पहले 30 से 25 बिलो तक जाता था वो अब कम में आगये है। आखिर ये किसकी शह पर हो रहा है ये भी बड़ा सवाल है।

Join Whatsapp