कोरोना की जंग जीतने की आशा लिये जुटी सहयोगिनी

कोरोना की जंग जीतने की आशा लिये जुटी सहयोगिनी

बीकानेर। कोरोना संक्रमण की जंग जीतने के लिए प्रशासन, शासन और देश आवाम एक जुट होकर लगे हुए है वहीं अल्पवेतन भोगी आशा सहयोगिनी भी इस काम में पीछे नहीं है जो कोरोना स्कीनिग के लिए वार्ड-वार्ड, मोहल्ले- मोहल्ले घूम कर घर-घर सर्वे कर रही है तथा सतर्कता के साथ विभाग को सूचना भी दे रही है और समाज को जागरुक कर रही है। आशा सहयोगिनी यूनियन की अंजू चौधरी ने बताया कि चाहे हमारा वेतन कम हो लेकिन हौसला बुलंद है और हम कोरोना की जंग को जीतकर ही दम लेंगे। इस जीत में भागीदार के रुप में संतोष चौधरी, नेक परवीन, रुकसाना, सुनीता, सरस्वती, द्रोपदी व्यास, शेरबानों, रमा पारीक भी योद्वा के रुप में कार्य कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |