भूल सुधार : फ़ायरिंग व तलवारबाज़ी प्रकरण , बाज़ार बंद

भूल सुधार : फ़ायरिंग व तलवारबाज़ी प्रकरण , बाज़ार बंद

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अभी थोड़ी देर पहले प्रकाशित “हत्या को लेकर बाज़ार बंद”शीर्षक को फ़ायरिंग व तलवारबाज़ी प्रकरण को लेकर बाज़ार बंद पढ़ा जावे ।
भूलवश में “हत्या को लेकर बाज़ार बंद” प्रकाशित हो गया है। इस गलती के लिए क्षमा चाहते हैं।

देर रात को दर्ज हुआ मुक़दमा

कोटगेट एसएचओ मनोज माचरा ने बताया कि रात 11 बजे परिवादी प्रकाश सोलंकी की रिपोर्ट पर मोहम्मद साजिद , मोहम्मद गुल , मोहम्मद फिरोज , मोहम्मद सद्दीक , फिरोज , इरफान , शाहरुख , सिकंदर , जफर और सद्दाम के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी जारी रही पुलिस को विवादित दुकाने से खाली म्यानें भी मिली हैं । उधर , दुकान खाली कराने को लेकर 12 दिसंबर को तेजू माली और उसके साथियों ने मोहम्मद गुल् के साथ मारपीट की थी उस मामले में तेजू सहित पांच लोग गिरफ्तार हुए थे । तेजू करीब एक सप्ताह पहले ही जमानत पर छूटा था ।

यह है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम अब से कुछ समय पहले 13 से 15 जने हथियारों से लैस होकर सोहनकोठी के पास आए और तेजकरण गहलोत पर तलवारों सरियों से जानलेवा हमला कर दिया । इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की बताते है जिसमे युवक के पैर में गोली भी लगी है । युवक के सिर में गम्भीर चोटें भी आई है । युवक की हालत बेहद गम्भीर है । फिलहाल ट्रोमा में घायल युवक का इलाज चल रहा है । घटना में शामिल एक दर्जन आरोपियों में चार हमलावरों को नामजद कर लिया है शेष की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे है। हमले में घायल युवक ने कुछ माह पहले इसी मामले में एक पक्ष पर मारपीट की थी जिसमे वह जेल भी गया बताते है । फिलहाल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए है । हमलावरों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |