
सड़क के किनारे कार में मिली लाश, मची सनसनी
















बीकानेर/चूरू। चूरू शहर में ऋषि कुल रोड पर रविवार सुबह एक कार में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक शहर के ही वार्ड 24 का निवासी मुकेश हरितवार (25) बताया जा रहा है जो कि बिजनेसमैन है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मृतक के शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं, मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। जानकारी अनुसार सुबह सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने किनारे पर एक लावारिस कार खड़ी देखी। जिसमें एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। मामले की सूचना रतनगढ़ पुलिस को दी गई। इसके बाद चूरू से एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। दोनों ही टीमें मामले की जांच में जुटी है। पृथम दृश्यता मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मुकेश हरितवार शहर में बिजनेसमैन हैं। जिनका शहर में कपड़े के थैले लगाने का प्लांट है।


