
बीकानेर: यहा चला निगम का पीला पंजा, हटाए अवैध कब्जे






बीकानेर: यहा चला निगम का पीला पंजा, हटाए अवैध कब्जे
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। गुरुवार सुबह नगर निगम की टीम गंगानगर चौराहे पहुंची और सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले-गाड़ों को जब्त किया।
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाए जाते हैं। इसी के तहत गंगानगर चौराहे से गजनेर रोड तक अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानों के आगे बने रैंप और चौकियों को हटाया गया।
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सड़क पर यातायात बाधित न हो और आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।


