महापौर की दूरदर्शिता से निगम का बढ़ेगा राजस्व

महापौर की दूरदर्शिता से निगम का बढ़ेगा राजस्व

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना काल में राजस्व वसूली में एक और जहां सरकार को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर बीकानेर नगर निगम ने एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। नगर निगम महापौर सुशीला कंवर के प्रयासों के चलते राजस्व वसूली में नगर निगम ने करीब तीन गुना छलांग लगाई है। यह ठेका तोलाराम सांसी को मिला है। गौर करने वाली बात यह है कि विगत ठेका तीस लाख रूपये में छूटा था। जिसका ठेका 6 अगस्त को पूरा हो गया। नए ठेके के लिये नगर निगम की ओर से निविदा जारी की गई। जिसमें तीन फर्मों ने आवेदन किया। जिसकी बोली पिछले सप्ताह ही लगाई गई। यह ठेका 43.24 लाख में छूटा। जिसको कमेटी ने भी पास कर दिया। किन्तु महापौर ने यह कहते हुए आपति जताई कि मृत पशु ठेके से निगम को ओर राजस्व हो सकता है। इसलिये इस ठेके को निरस्त कर दुबारा ऑनलाईन बोली रखी जाएं। जिसके खिलाफ विरोध भी हुआ था और मामला न्यायालय में भी गया था। किन्तु विरोध को दरकिनार करते हुए दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई और पांच फर्मों में हिस्सेदारी निभाते हुए मंगलवार को प्रक्रिया हुई। जिसमें तोलाराम सांसी ने सबसे उंची बोली 81 लाख रूपये बोली और सर्वोधिक बोली के आधार पर सांसी को ठेका दे दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |