निगम दल की कार्यवाही अवैध रुप से लगे होर्डिग बैनर हटाए






बीकानेर। शहर के सबसे व्यवस्तम मार्ग केईएम रोड पर शुक्रवार सुबह सुबह अचानक निगम स्वच्छता निरीक्षक दल पहुंचा। दल के पहुंचते ही दुकानदारों व ठेले वालों में हड़कंप मच गया। निगम आयुक्त प्रदीप गंवाडे के निर्देश पर हुई कार्यवाही में गृह रक्षा दल की टीम ने कई दुकानों व ठेलों से पॉलिथीन जब्त की गई व जगह-जगह अवैध रूप से लगे होर्डिंग-बैनर भी इस टीम द्वारा हटाए गए। इसके अलावा जूनागढ़ के पास लगे ठेलों से बड़ी मात्रा में पॉलिथीन जब्त की कार्यवाही की गई। इस टीम में कपिल कुमार जेदिया, कमल चांवरिया, अमित तेजी, सुभाष तेजी शामिल थे।


