निगम की लापरवाही: शहर का हृदय स्थल कोटगेट डूबा अंधेरे में, देखे वीडियों

निगम की लापरवाही: शहर का हृदय स्थल कोटगेट डूबा अंधेरे में, देखे वीडियों

नगम की लापरवाही: शहर का हृदय स्थल कोटगेट डूबा अंधेरे में, देखे वीडियों
बीकानेर। बीकानेर में अंतराष्ट्रीय स्तर का ऊंट उत्सव का आयोजन होने जा रहा हे। कलेक्टर ऑफिस से लेकर रामपुरिया हवेली, बीकाजी की टेकरी तक का क्षेत्र हेरिटेज लुक में आते है। लेकिन इस इलाके की दशा देखकर कही से भी नहीं लगता कि ये हेरिटेज क्षेत्र है। जगह टूटी सडक़े, सडक़ों पर फैली गंदगी, यातायात जाम, रोड लाइटें बंद क्या इसको कहते है हेरिटेज लुक मजे की बात है अगर रात को पर्यटक रंगीनी रोशनी में शहर का भ्रमण करें तो आपको और हमें शर्म आ जायेगी क्योकि केईएम रोड पर अंधेरे है मजे की बात तो ये है कि कोटगेट पूरा अंधेरे में है रात को कोटगेट का ऊपरी हिस्सा दिखाई ही नहीं दे रहा है। पर्यटक क्या देखेगा। रामपुरियां हवेलियों के पास पूरा अंधेरे छाया हुआ है सडक़ पर लगे पत्थर हटे हुए है इसी तरह बीकाजी की टेकरी के पास सडक़ टूटी हुई पड़ी है। जब प्रशासन को कोटगेट की बिजली ठीक करने में दिक्कत अ रही है तो शहर में बंद पड़ी पोलों की बिजली कब ठीक होगी। जबकि कोटगेट से रात को सैकड़ों आमजन व पुलिस की टीम व अधिकारी तक निकलते है लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।

देखे वीडियों हमारे फेसबुक पेज पर

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |