Gold Silver

डेयरी बूथों पर निगम का एक्शन, छापेमारी कर जब्त किये तंबाकू उत्पाद, नोटिस जारी कर मांगा जवाब

खुलासा न्यूज बीकानेर। नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के कई डेयरी बूथों पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई नगर निगम उपायुक्त प्रथम कलराज मीना के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार निगम की ओर से जूनागढ़ के पीछे, सादुलसिंह सर्किल, मुख्य डाकघर के पास स्थित डेयरी बूथों की जांच पड़ताल की। जांच के दौरान डेयरी उत्पादों के अलावा भी अनेक विक्रय उत्पाद पाएं गये। जिसमें तम्बाकू उत्पाद भी शामिल थे। जिन्हें जब्त कर ऐसे डेयरी बूथों की सूची तैयार की गई है। जिनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी निगम उपायुक्त ने दिए है। बताया जा रहा है कि तीन बूथों में से दो बूथों पर तम्बाकू उत्पाद पाएं गये। जिन्हें नोटिस जारी कर तीन दिनों में जबाब मांगा जाएगा। अगर ये बूथ संचालक संतोषजनक जबाब नहीं दे पाएं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब रहे कि डेयरी बूथों पर नशे संबंधित सामग्री व तंबाकू उत्पाद बेचने की शिकायतों के चलते यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य सहित अनेक होमगार्ड के जवान शामिल रहे।

Join Whatsapp 26