Gold Silver

बीकानेर में निगम की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में प्लास्टिक जब्त, देखें खबर

बीकानेर में निगम की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में प्लास्टिक जब्त, देखें खबर

बीकानेर,20 जून।  सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक जब्त किया हे। यह कार्रवाई निगम के पॉल्यूशन अधिकारी राधेश्याम स्वामी के नेतृत्व में रानी बाजार क्षेत्र में की गयी है। टीम ने कार्रवाई करते हुए सांई कृपा डिस्पोजल हाउस से करीब दो क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में रामचन्द्र कच्छावा,बुलाकी श्योता,रायचंद,रमेश बारासा,ऋषिराज आदि शामिल रहें।

Join Whatsapp 26