मकान पर निगम का छापा, भारी मात्रा में पॉलीथीन जब्त






बीकानेर। शहर के जस्सूसर गेट क्षेत्र के पारीक चौक के पास एक घर पर निगम के अधिकारियों ने दबिश देकर भारी मात्रा में पॉलीथीन जब्त की है। जानकारी के अनुसार निगम में शिकायत की थी जस्सूर गेट क्षेत्र मे एक घर में अवैध रुप से पॉलीथीन रखी हुई है। जिस पर गुरुवार सुबह निगम के अधिकारी व पुलिस अमले के साथ मकान पर छापा मारकर मौके से अवैध रुप से रखी 8 क्ंिवटल के करीब पॉलीथीन जब्त की है।


