Gold Silver

नसीहत देता निगम,कार्मिक ही नहीं करते एडवाजरी की अनुपालना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में बढ़ते कोरोना को रोकने के लिये प्रसार प्रचार के लिये लाखों रूपये खर्च किये जा रहे है। इसमें जिला प्रशासन के साथ साथ नगर निगम ने भी लाखों रूपये की प्रचार सामग्री लगाकर आमजन को तो कोरोना एडवाजरी की अनुपालना की नसीहत दी जा रही है। लेकिन निगम के अपने ही कार्मिक इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। जिसके कारण लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। मंजर यह है कि निगम की ओर से कोरोना एडवाजरी के उल्लघंन पर दुकानदारों के जुर्माने भी लगाएं गये। अब नसीहत देने वाले निगम के कार्मिकों द्वारा एडवाजरी की अवहेलना पर प्रशासन क्या एक्शन लेगा। खुलासा की टीम ने शहर के अलग अलग इलाकों में किये सर्वें में पाया कि निगम के ट्रेक्टर संचालक और उनके साथ लगे कार्मिकों के अलावा शौचालय संभाल रहे कार्मिक,कचरा संग्रहण करने वाले कार्मिकों ने मास्क नहीं पहन रखा था। यहीं नहीं निगम कार्यालय में भी अनेक कार्मिकों ने मास्क पहनने की जहमत नहीं उठाई। जबकि ये ही निगम के कार्मिक व अधिकारी कोरोना एडवाजरी की अनुपालना नहीं करने वालों पर जुर्माना लगा रहे है।

Join Whatsapp 26