जयपुर, जोधपुर और कोटा में निगम चुनाव छह सप्ताह के लिए स्थगित

जयपुर, जोधपुर और कोटा में निगम चुनाव छह सप्ताह के लिए स्थगित

जयपुर। राजस्थान की तीन बड़े नगर निगम, जयपुर कोटा और जोधपुर में होने वाले चुनाव छह सप्ताह के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। इन चुनावों को आगे बढ़ाने के लिए करीब नौ पीआईएल कोर्ट में लगाई गई थी। सभी को कोर्ट ने सुना और आज इस बारे में फैसला सुनाया। कोरोना इफेक्ट के चलते यह फैसला लिया गया है। पीआईएल के साथ ही सरकार ने भी कोर्ट में चुनाव टालने के लिए याचिका लगाई थीवायरस फैलने का डर था, छह सप्ताह का समय मांगा थावायरस के खौफ के बीच जयपुर, जोधपुर व कोटा में नवगठित दो-दो निगमों में 5 अप्रैल को चुनाव कराने के खिलाफ राज्य सरकार मंगलवार को हाईकोर्ट पहुंच गई थी। महाधिवक्ता एमएस सिंघवी ने स्थानीय स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रार्थना पत्र पेश करते हुए कहा है कि कोरोना के वैश्विक महामारी घोषित होने के बावजूद चुनाव कराने से लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा। इस कारण इन्हें स्थगित किया जाए। सरकार के अलावा एडवोकेट पूनमचंद भंडारी, एडवोकेट आनंद शर्मा व एडवोकेट विजय पाठक सहित करीब 9 लोगों ने भी इस संबंध में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। सरकार सहित इन सभी याचिकाओं पर आज सुनवाई हुई थी। राज्य सरकार सहित अन्य ने अपनी पीआईएल में कहा है कि केन्द्र व राज्य सरकार ने इस संक्रमित बीमारी को रोकने के लिए कई एडवायजरी जारी की हैं। एक ही जगह पर 50 लोगों के इकट्‌ठा होने व सामाजिक-धार्मिक आयोजनों पर भी रोक है। चुनाव आयोग केन्द्र व राज्य सरकार की एडवायजरी की अनदेखी कर रहा है। ऐसे में चुनाव फिलहाल स्थगित किए जाएं। इन तमाम दलीलों के बाद निगम चुनावों को छह सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |