
निगम ने जर्जर दुकानों व मकानों को किया धाराशाही, देखे वीडियों






खुलासा न्यूज बीकानेर। मानूसन को देखते हुए शहर में कोई जनहानि ना हो इसलिए जिला कलक्टर ने कुछ दिन पहले ही एक बैठक आयोजित कर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि शहर में जहां भी जर्जर अवस्था में मकान है उसको एक नोटिस जारी कर तीन दिन में गिराने की कार्यवाही की जाये। इसके चलते निगम टीम ने सर्वे के दौरान गोपेश्वर बस्ती स्थित श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के भादाणी तलाई की भूमि पर बने कुछ ऐसे कमरे थे जो बुरी तरह से जर्जर थे जो बारिश के मौसम में गिरने से कोई जनहानी हो सकती थी। जिस पर निगम टीम ने मार्किग कर श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट को एक नोटिस जारी कर निर्देश दिये थे कि जो भी श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी भादाणी पंचायत ट्रस्ट की भादाणियों की तलाई व अन्य जगहों पर जो परिसर बने हुए और जो जर्जर है उनको अगले तीन दिन में गिरा कर निगम को सूचित करे।
https://youtu.be/kNxPKaTAdG8
इस पर आज सुबह निगम का दस्ता व गंगाशहर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और जो परिसर जर्जर अवस्था में था उसको गिरा दिया जिससे कि बारिश के मौसम में किस तरह की कोई जनहानि ना हो। इस कार्यवाही पर मौहल्लेवासियों ने निगम व पुलिस को धन्यवाद दिया। तथा कुछ लोगों ने इस कार्यवाही विरोध किया जिसको पुलिस ने अपने स्तर पर समझाईश करते हुए कार्यवाही पूर्ण किया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी (डॉलर) व ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य व समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे।


