पार्षदों के साथ निगम उपायुक्त ने की धक्का मुक्की, पार्षद बैठे धरने पर

पार्षदों के साथ निगम उपायुक्त ने की धक्का मुक्की, पार्षद बैठे धरने पर

बीकानेर। नगर निगम में अपनी मांग को लेकर पहुंचे कांग्रेसी पार्षदों के साथ निगम के उपायुक्त ने गाली गलौच व मारपीट की है जिसको लेकर कांग्रेसी पार्षद निगम में धरना देकर बैठे गये है। जानकारी के अनुसार पार्षदों ने उपायुक्त से अपने वार्डों हुई सर्वें की लिस्ट मांगने गये थे जिसको लेकर उपायुक्त का पारा चढ़ गया और वह पार्षदों के साथ धक्कामुक्की करने लगा इस दौरान पार्षद ताहिर व जावेद पडि़हार के चोट आई है।

https://youtu.be/D-zDTEm5TEs

उपायुक्त ने रविवार को पार्षदों को कहा था कि सोमवार को लिस्ट का पुरा काम हो जायेगा आप कल लिस्ट ले लेना आज सुबह जब पार्षद लिस्ट लेने गये तो ये घटना घटित हो गई। इस घटना को लेकर पार्षदों में भारी रोष उत्पन्न हो गया है और वह निगम में ही धरने पर बैठे गये है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |