बीकानेर में लगातार बढ़ रहे कोरोनो पेशेंट, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर शुरू की जांच - Khulasa Online बीकानेर में लगातार बढ़ रहे कोरोनो पेशेंट, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर शुरू की जांच - Khulasa Online

बीकानेर में लगातार बढ़ रहे कोरोनो पेशेंट, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर शुरू की जांच

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। गुरुवार को बीकानेर में एक साथ नौ नए कोविड पॉजिटिव केस आने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28 तक पहुंच गई है। वहीं बीकानेर कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी कोविड पॉजिटिव है। दरअसल, बीकानेर में कोविड से पीडि़त हो रहे अधिकांश रोगी वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। अब तक चपेट में आए लगभग सभी के कम से कम दो बार कोविड वैक्सीन लगी हुई है। वहीं अनेक ऐसे भी है, जिनके बूस्टर डोज तक लग चुकी है। बीकानेर कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को भी बूस्टर डोज तक लगी हुई है लेकिन इसके बाद भी वो कोविड की चपेट में आ गए। हालांकि उनकी सेहत सामान्य बताई जा रही है। वहीं, सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि एक्टिव केस का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है। ऐसे में बीकानेर में बाहर से आ रहे विदेशी सैलानियों का कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की भी कोरोना जांच करवाई जा रही है। यात्रियों में कई पॉजिटिव केस मिले हैं, जिन्हें फोन करके सूचना दी गई है। सभी कोविड रोगियों को होम आइसोलेट किया गया है और किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। अस्पताल में वो ही रोगी है, जिनकी अस्पताल में किसी अन्य बीमारी के इलाज के चलते कोविड जांच करवाई गई है। गुरुवार को आए रोगियों में भी पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीज है। डॉक्टर्स का मानना है कि पीबीएम अस्पताल परिसर में कोविड के रोगी आ रहे हैं, ऐसे में यहां आने वाले रोगी के परिजनों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26