कोरोना की खतरनाक रफ्तार, सीएम गहलोत के कड़े एक्शन शुरू

कोरोना की खतरनाक रफ्तार, सीएम गहलोत के कड़े एक्शन शुरू

बीकानेर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार ने कड़े निर्णय लेने शुरू कर दिए हैं। सरकार ने आज हर जिले में होने वाली जनसुनवाई पर रोक लगा दी है। सरकार के जन अभियोग निराकरण विभाग ने 9 मार्च को ही आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई व समाधान हेतु जनसुनवाई शुरू की थी। इसके तहत प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार, उपखंड स्तर पर अंतिम शुक्रवार व ग्राम पंचायत क्लस्टर स्तर पर द्वितीय व तृतीय गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए थे।

अब कोरोना फैलाव पर नियंत्रण हेतु यह जनसुनवाई बंद कर दी गई है।
बता दें कि आज ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने है कि कोरोना को रोकने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएंगे। गहलोत ने अपील की है कि कोरोना नियंत्रण करने में सभी नागरिक सरकार की मदद करें। उन्होंने मास्क की अनिवार्यता को समझने सहित अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने पर जोर दिया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना जिस तरह से बढ़ रहा है आमजन को संभलना होगा। अब मास्क व वैक्सीनेशन ही बचाव का सबसे बड़ा विकल्प है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |