बीकानेर में कोरोना हुआ अनकंट्रोल, सीएमएचओ डॉ. कश्यप फैल, मंत्री कल्ला की हो रही है थू-थू

बीकानेर में कोरोना हुआ अनकंट्रोल, सीएमएचओ डॉ. कश्यप फैल, मंत्री कल्ला की हो रही है थू-थू

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे है। कोरोना  मरीजों की एक्टिव संख्या 6 हजार को पार कर चुकी है और ऑक्सीजन के लिए हाय तोबा मची हुई है। शहर से लेकर गांव-ढ़ाणी तक कोरोना फैल चुका है। अब स्थितियां विकट है। लोगों को न बैड मिल रहे है, न ऑक्सीजन। इसकी एक बानगी यह है कि निजी अस्पतालों ने तो मरीजों को भर्ती करना ही बंद कर दिया है वहीं सरकारी अस्पालों में ओपीडी व सामान्य बीमारियों के मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे है, रूटीन ऑपरेशनों पर रोक लगा दी है। हालात यह है कि हर रोज अपने रिकॉर्ड तोडऩे का सिलसिला शुरू कर दिया है। शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना ने जबरदस्त प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। चिंता की बात है कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना पॉजीटिव की किसी भी प्रकार से देखरेख नहीं की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग ना के बराबर है। स्थितियों को देखते यह लग रहा है कि बीकानेर के सीएमएचओ डॉ. सुकु़मार कश्यप की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है। कोरोना कंट्रोल करने में डॉ. कश्यप फैल साबित होते नजर आ रहे है। इस संकट की घड़ी में जनप्रतिनिधि जो बीकानेर की और ध्यान न देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए है।
अब लोगों में धारणा बन गई है मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला डॉ. सुकुमार कश्यप को लेकर आए थे, अब इनकी जमकर थू-थू हो रही है। अगर यही हालात बने रहे है तो बीकानेर में दिल्ली, मुंबई जैसे हालात देखने को मिलेंगे।

सीएमएचओ डॉ. कश्यप से नहीं संभल रही व्यवस्था
जिले में कोरोना का लगातार कहर जारी है। कोरोना अनकंट्रोल है, हालात बिगड़ते जा रहे है। घरों में क्वारेंटाइन में समय बीता रहे कोरोना पॉजीटिव मरीजों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि इन तक दवा भी नहीं पहुंच रही है और ना ही चेकअप के लिए कोई डॉक्टर या नर्सिंगकर्मी पहुंच रहा , जबकि कोरोना की पहली लहर के दौरान पूर्व सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने इस व्यवस्था को बखूबी निभाते हुए कोरोना का सफाया किया था।
लेकिन इस बार दूसरी लहर में अव्यवस्था के चलते हालात दिनों-दिन डरावने होते जा रहे है। इन हालातों को देखकर यह लगता है कि बीकानेर के सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप से तमाम व्यवस्था नहीं संभाली जा रही है। डॉ. कश्यप द्वारा लगातार मॉनिटरिंग नहीं करने का नतीजा यह है कि ब्लॉक सीएमएचओ भी घरों में बैठकर व्यवस्था संभाल रहे है। फिल्ड में नहीं उतरने से कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कश्यप की फिल्ड में पकड़ नहीं होने के कारण एक बार फिर से जिला प्रशासन ने डॉ. बी.एल.मीणा को यहां बुलाया है।

कोरोना की चेन तोडऩे के लिए घर में रहिए
कोरोना लगातार तांडव मचा रहा है। ऐसे में तांडव यह सीख भी देता है कि हम समझदारी दिखाएं। अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्वयं के साथ परिवार व दूसरों की जि़दगी भी बचाएं। बता दें कि इस समय कोरोना की चेन तोडऩे से अधिक जरूरी कोई काम नहीं है। आपका घर से बाहर निकलना आपके साथ दूसरों की जि़दगी के लिए भी खतरनाक है। खुलासा न्यूज़ आपसे अपील करता है कि आप घरों में रहें, आपका घर रहना ही इस वक्त देशभक्ति है। कहीं ऐसा ना हो कि आप बाहर जाकर खुद संक्रमित होने के साथ साथ किसी निर्दोष के लिए भी खतरा बन जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |