
बीकानेर में कोरोना मचा रहा है कोहराम,फिर आएं पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का दायरा अब बढ़ता ही जा रहा है। पिछले तीन दिनों में तीन सौ के करीब नये संक्रमित आ चुके है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 30 नये पॉजिटिव केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2666 हो गया है। अब तक 1907 ठीक होकर जा चुके है। वहीं रविवार को 79 जनों को डिस्चार्ज किया गया है। उधर 681 एक्टिव केस है।


