
कोरोना के पहियों को अब ब्रेक लगने लगा ब्रेक,आज आएं इतने संक्रमित





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के पहियों को अब ब्रेक लग गया है। नतीजन सुबह व शाम को आने वाली संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि पहली रिपोर्ट में 20 संक्रमित तो दूसरी रिपोर्ट में 4 नये मामले सामने आएं है। आज पॉजिटिव केस में कादरी कॉलोनी,विवेक नगर,करमीसर,करणी नगर,सार्दुलगंज,जयपुर रोड़,रानी बाजार,मंजू कॉलोनी,डीटीएम,कमला कॉलोनी,उदयरामसर ,चांनी ,मिल्ट्री अस्पताल,दंतौर के पांच,श्रीडूंगरगढ़ से दो पॉजिटिव केस हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |