
नहीं थम रहे कोरोना के पहिये,आज फिर आएं इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के पहिेये थमने नजर नहीं आ रहे है। बुधवार को जहां एक हजार से ज्यादा नये संक्रमित सामने आएं। तो वहीं गुरूवार की पहली ही रिपोर्ट में 637 कोरोना मरीज रिपोर्ट हुए है। लगातार इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने से हालात एक बार फिर चिंताजनक हो रहे हैं। हालांकि कोरोना से रोजाना सैकड़ों मरीज ठीक भी हो रहे है। कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए रोगी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। दो दिन से कोरोना का ग्राफ कुछ कम हुआ था। उधर,बुधवार को कोरोना ने 11 की जान लील ली। इसके साथ ही अकेले मई में 46 की मौत इस महामारी के कारण हो गई। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद हालात अनियंत्रित होते नजर आ रहे हैं।


