Gold Silver

नहीं थम रहे कोरोना के पहिए,9 के बाद फिर आएं पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण तेज गति से चलायमान हो रहा है। चिकित्सा विभाग की रोजाना आ रही रिपोर्ट में 50 से ज्यादा पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे है। सुबह से आई दो अलग रिपोर्ट में 9 मरीज नये सामने आने के बाद अभी अभी आई रिपोर्ट में एक बार फिर 58 मरीज मिले है। अब इसको मिलाकर आंकड़ा 1984 पॉजिटिव जिले में आ चुके है।

अब तक का लेखा जोखा
मीणा ने बताया कि बुधवार रात तक 66023 लोगों की सैम्लिंग की गई है। इनमें से 1372 जनों रिक्वर होकर घर जा चुके है। वहीं अभी तक 501 पॉजिटिव केस है। इसके अलावा बुधवार को 47 जनों को छुट्टी मिल चुकी है।

Join Whatsapp 26