
कोरोना की रफ्तार लगातार पड़ रही धीमी, आज इतने आए पॉजिटिव, इन इलाकों से






बीकानेर. कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी पड़ती जा रही है। अब कोरोना एक या दो दिन छोड़कर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना को लेकर सतर्क है। शुक्रवार को सुबह कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज सामने आए है। इनमें शिवा बस्ती से दो, गंगाशहर से दो व रामपुरा बस्ती गली नं 28 से मरीज आए है।


