
कोरोना की रफ्तार हुई कम,72 के बाद आए इतने पॉजिटिव, इन इलाको से






बीकानेर। शहर में पिछले तीन चार दिनों से कोरोना के रोगियों में कमी आ रही है। अचानक से कोरोना के मरीज के कमी आने से लोगों ने शक हो गया है कि अब सरकार ही कोरोना को कम ज्यादा करने में लगी है। तभी तो जहां 500 के पार मरीज आ रहे थे वो अचानक 100 के पास ही रह गये है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि अब जांचे कम हो रही है जिसके कारण कोरोना के मरीज कम आ रहे है। सोमवार को सुबह पहली लिस्ट में सिर्फ 72 मरीज ही सामने आए तो वहीं दूसरी लिस्ट में 32 मरीज ही सामने आए है।बीकमपुर विराटनगर उदासर गंगा शहर बांद्रा बास मंगलम कॉलोनी इंदिरा कॉलोनी साले की होली सादुल गंज नागणी के मंदिर के पास शास्त्री नगर रागनी चौक न्यू लाइन गंगा शहर चोपड़ा बाड़ी किसमीदेसर इंदिरा चौक व्यापार नगर कुम्हारों का मोहल्ला पंचायत भवन सुजानदेसर गंगाशहर रोड जैन भवन चोपड़ा बाड़ी शिवा बस्ती न्यू लाइन सुथारों का मोहल्ला नगरासर कोलायत रेलवे कॉलोनी


