
कोरोना की रफ्तार हुई कम 64 के बाद फिर आये इतने पॉजिटिव






बीकानेर। जिले में अब धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार कम हो रही है अब दो दिनों से 100 के पार भी मरीज नहीं जा रहे है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की आमजन को सर्तक रहने की अपील करता है। शाम की रिपोर्ट में फिर 84कोरोना मरीज सामने आए है।
इन इलाक़ों से आए पोज़िटिव
शाम की रिपोर्ट में गुलजार बस्ती बड़ी , सर्वोदय बस्ती ,सूर्य निकेतन पुलिस लाइन, नगर निगम के पीछे ,रीको कालोनी बीछवाल ,रथ खाना कॉलोनी, शिव बाड़ी, अभिनेत्री नागणेची स्कीम, पूजा बेकरी कमला कॉलोनी ,राव वाला ,बज्जू खालसा गांधी व वार्ड से बिग्गा बास, सेरूणा ,मलानिय से रे रा दियातरा कोलायत से 8 ,जयमलसर खाजूवाला वार्ड 5,23 25 bd,6bd,1कजड,22kyd,19kyd, समरदा, कोलायत वार्ड 2 ,13,8,9,मढ़ ,भेलू,इंदा का बडा, गुड्डा, लूणकरणसर से हरियासर,नोखा से जसरासर,साधसर, नाथूसर, बनिया,रोड़ा,दुदवास, रिडमलसर, वार्ड 2 ,1,ठुकरियासर,उदासर


