Gold Silver

ससुराल में निकला कोरोना पॉजिटिव तो घबराई महिला, कुएं में मिला मां-बेटे का शव

ससुराल में परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुआ तो पत्नी ने मायके जाने की गुहार लगाई. पति ने कहा कि सोमवार को देखेंगे लेकिन अगली सुबह ही एक कुएं में पत्नी और उनके बेटे का शव मिला. यह दर्दनाक वाकया महाराष्ट्र के बारामती जिले का है.

महाराष्ट्र के बारामती में एक कुएं में मां-बेटे का शव मिला. प्रारंभिक रूप से कयास लग रहे हैं कि उसने आत्महत्या कर ली होगी. मृतकों की पहचान सुषमा प्रमोद लोनकर (26) और वीर प्रमोद लोनकर (1) के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, लोनकर के परिवार का एक सदस्य कोरोना से संक्रमित था. इसलिए, मृतक सुषमा ने अपने पति से बेटे समेत मायके छोड़ने का आग्रह किया था.

Join Whatsapp 26