
बरकरार है कोरोना की रफ्तार,आज फिर आएं पॉजिटिव इन इलाकों से



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले मेें कोरोना अब थम नहीं रहा है। शहरों के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी इसके बढ़ रहे मामले कही न कही चिंता का विषय बनता जा रहा है। बुधवार को आई पहली रिपोर्ट में 6 नये केस रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि जिले में अब जिले में 6791 संक्रमित मामले हो चुके है। जबकि 5560 जने ठीक भी हो चुके है। अब 1112 एक्टिव केस है। जबकि इस संक्रमण से 109 मौतें हो चुकी है। डॉ मीणा ने बताया कि अभी आएं पॉजिटिव लूणकरणसर के वार्ड नं 15,चांडासर कोलायत,कोलायत से दो ,बज्जू से दो,एक गजनेर के मरीज शामिल है।




