
एक मौत के बाद फिर से कोरोना का तांडव,अभी आएं फिर संक्रमित






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमितों के साथ निरन्तर बढ़ रही मौत की संख्या से अब कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। बुधवार को एक मौत और 16 नये संक्रमितों के बाद आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। अभी अभी आई रिपोर्ट में फिर से 22 नये संक्रमित मिले है। इनको मिलाकर अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3528 हो गया है। जबकि 69 जनों की मौत कोरोना के चलते हुई है।


