
कोरोना की नई गाइडलाइन जारी,इन पाबंदियों को हटाया,ये रहेगी जरूरी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी करते हुए आमजन को राहत प्रदान की है। प्रदेश में कोरोना के कम होते असर को देखते हुए राज्य सरकार ने विवाह समारोह में संख्या की पाबंदी को हटाते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार मास्क की अनिवार्यता,सेनेटाईजेशन,दो गज की दूरी की पालना सुनिश्चित करने को कहा है। वहीं सार्वजनिक आयोजन,खेलकूद गतिविधियां,मनोरंजन,सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन,त्योहार में भी मास्क की अनिवार्यता,सेनेटाईजेशन,दो गज की दूरी की पालना करते हुए आयोजन की अनुमति प्रदान की है। प्रदेश के विवि,महाविद्यालयों,विद्यालयों में अब शत प्रतिशत विद्यार्थियों की क्षमता से 15 नवम्बर से लगाने के दिशा निर्देश जारी किये है। किन्तु शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ के वैक्सीनेशन की दोनों खुराक लगाने की अनिवार्यता रखी गई है।


