Gold Silver

बीकानेर में लुढ़का कोरोना का पारा,आएं इतने पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण का पारा अब लुढ़कने लगा है। शनिवार की पहली रिपोर्ट में आई संक्रमितों की संख्या इसका उदाहरण है। लेकिन इन आंकड़ों के बीच खतरा अभी टला नहीं है। मौसम में आएं परिवर्तन के साथ ही ओर सतर्कता बरतने की अभी भी जरूरत है। पहली रिपोर्ट के 23 संक्रमण के बाद दूसरी रिपोर्ट में 20 नये मामले प्रकाश में आएं है। अच्छी खबर है संक्रमितों की संख्या में गिरावट के साथ साथ रिकवर होने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। आज आएं संक्रमित मरीजों में अमरसिंहपुरा ,एयरफोर्स नाल स्टेशन,कुदसू नोखा, सुरपुरा,गुसाईसर  ,इंदिरा कॉलोनी ,खाजूवाला , पोस्ट ऑफिस के पास ,मुरलीधर व्यास कॉलोनी , पारीक चौक,सर्वोदय बस्ती ,अमरपुरा बस स्टैंड,चोपड़ा बाड़ी ,नारायण कॉलोनी ,कुम्हारों की मोड ,गंगाशहर ,जय नारायण व्यास कॉलोनी ,पुलिस लाइन चौराहा ,बीछवाल ,करणी नगर,शिवबाड़ी  आदि क्षेत्रों के है।

Join Whatsapp 26