
बीकानेर में कोरोना का जबरदस्त धमाका,आज एक साथ आएं इतने पॉजीटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पिछले कई दिनों से बीकानेर के लिये कोरोना की मार भारी पड़ रही है। जहां लगातार चार सौ से ज्यादा मरीज सामने आ रहे है। मंगलवार भी बीकानेर पर भारी बन गया है। सुबह सुबह आई पहली कोरोना रिपोर्ट्स में ही 464 पॉजिटिव पाए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये पॉजिटिव महज 1440 जांचों में से आए हैं। शनिवार को 403 पॉजिटिव आए थे, उससे पहले रविवार को कुल 537 पॉजिटिव आए थे। आज की रिपोर्ट्स देखकर लगता है कि 537 का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। बता दें कि दिन में एक और रिपोर्ट जारी होगी।आज आए पॉजिटिव में बीकानेर शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से मरीज मिले हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों से भी पॉजिटिव मिले हैं।जानकारी के अनुसार अब तक बीकानेर शहर की हर गली व मोहल्ले में संक्रमण फैल चुका है। ऐसे में अब मास्क अनिवार्य हो गया है। बावजूद इसके लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे।


