
बीकानेर संभाग में कोरोना की दस्तक !, महिला को कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि






बीकानेर। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक देश में कोरोना वायरस के 750 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक 16 लोगों की मौत हुई है। बात की जाए बीकानेर की तो बीकानेर पूरी तरह सेफ हैं। लेकिन चूरू जिले में एक महिला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। साठ साल की इस महिला की जांच रिपोर्ट जयपुर से आई बताते हैं। जानकारी के अनुसार सालासर के बालाजी के पास गुडा बड़ी ग्राम पंचायत के गांव भांगीवाद की एक 60 वर्षीय महिला संतोष कंवर पॉजिटिव पाई गई हैं।


