कोरोना के कर्मवीर : जोखिम उठाकर सेवा में डटे हुए है लैब टेक्नीशियन

कोरोना के कर्मवीर : जोखिम उठाकर सेवा में डटे हुए है लैब टेक्नीशियन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं के जज्बे को सलाम है। वे खुद के स्वास्थ्य की चिंता किए बिना दूसरों को स्वस्थ रखने के लिए अपने-अपने कार्यों को अंजाम देने में जुटे हैं। जहां इस जंग को जीतने में चिकित्सकों की भूमिका है। तो लैब टेक्नीशियनों के योगदान को भी भूलाया नहीं जा सकता। जिनको पता है कि जरा सी गलती के गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। इसके बाद भी ये योद्वा अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना संक्रमित की सेवा सुश्रुषा में जुटे है। ये टेक्नीशियन बताते है काम वास्तव में चुनौतीपूर्ण है। जब कोई कोरोना वायरस संदिग्ध उनके पास लाया जाता है तो नाक से और गले से सैंपल लेने के लिए उन्हें उसके करीब तक जाना ही होता है। लेकिन इसके लिए वह पीपीई सूट का प्रयोग करते हैं, जो पूरी तरह से कवर होता है। इसमें आंखें तक ढकी होती हैं। ऐसे में संक्रमित होने का खतरा बिल्कुल भी नहीं होता। लेकिन इसके बाद भी जब वह घर पहुंचते हैं तो परिवार वाले जल्दी पास नहीं आते। तब उन्हें भरोसा दिलाना पड़ता है कि डरने की जरूरत नहीं है। पूरी सावधानी बरती जाए तो यह वायरस किसी भी तरह से संक्रमित नहीं कर सकता। लैब टेक्नीशियन पवन भाटी ने बताया कि रोजाना आठ से 10 घंटे हम ड्यूटी तो कर रहे हैं और कोरोना वायरस को नियंत्रित करने की भी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारी यह कोशिश तभी कामयाब होगी, जब वायरस को फैलने से रोका जाए।

जीत कर रहेंगे यह जंग : सुभाष जोशी
कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बस सजग, सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। जीवन को बचाने की जुगत में हम सब मिलकर काम कर रहे है। लैब टेक्निशियन का काम जोखिम भरा है, सुबह-शाम, दिन-रात, हर पल काम में एक सैनिक की तरह डटे हुए है, यह केवल देश के लिए है। जल्द ही हम सब कोरोना से जंग जीतेंगे।
– सुभाष जोशी, संरक्षक, राजस्थान मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ

ये है कोरोना योद्वा
बीकानेर के माहेश्वरी धर्मशाला,डी वार्ड में राउण्ड द क्लॉक लैब लैब टेक्नीशियन अपनी ड्यूटी दे रहे है। इनमें छत्रपति व्यास,सुनील वर्मा,संजय त्रिवेदी,मो शरीफ चौहान,धर्मपाल विश्नोई,आनंद दैया,रमेश यादव,मो. अमीन, भोमराज, मुकेश गुप्ता,अबरार अली कोहरी,श्रवण प्रजापत,जयसिंह,संविदाकर्मी इंसाफ अली,गौरव कौशिक, ,रवि तंवर,नरपत सिंह,रिड़मल राम विश्नोई और निर्मल काकड़ा, सुधीर शर्मा, अजमल हुसैन, शामिल है। जो वीरा सदन में रहकर अपना सेवाकार्य निष्ठा से कर रहे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |