प्रदेश में कोरोना की बढ़ती दस्तक! पिछले 24 घंटे में 23 नए केस आए सामने

प्रदेश में कोरोना की बढ़ती दस्तक! पिछले 24 घंटे में 23 नए केस आए सामने

जयपुर: राजस्थान में फिर से कोरोना वायरस की दस्तक बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 23 नए केस सामने आये है. अकेले जयपुर में  सर्वाधिक 18 केस सामने आए है. अजमेर में 4, अलवर में 1 पॉजिटिव केस मिला है. इस दरमियान 18 मरीज कोरोना से ठीक हुए. राजस्थान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 136 पहुंच गया है.आपको बता दें कि जयपुर के एक निजी स्कूल में अब तक 12 बच्चे पॉजिटिव आए है. महापुरा स्थित जयश्री पेडीवाल स्कूल में बच्चे पॉजिटिव आए है. सर्विलांस के तहत निजी लैब से बच्चों के सैम्पल करवाए गए थे. बोर्डिंग में पढ़ रहे अधिकांश बच्चे बाहर के बताए जाए रहे है. सूचना पर CMHO-2 डॉ.हंसराज बधालिया मौके पर पहुंचे.  डॉ.बधालिया के मुताबिक शुरूआत में एक बच्ची पॉजिटिव आई थी. इसके बाद ऐहतियातन 185 बच्चों की कोरोना जांच करवाई गई. इसमें से कुल 12 बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले है. हालांकि,राहत ये कि सभी बच्चे ए सिम्पटोमैटिक कैटेगिरी में है. टीमें अब इस संक्रमितों के सम्पर्क वालों की स्क्रीनिंग कर रही है. इन सभी लोगों के सैम्पल लिए जा रहे ,ताकि संक्रमण नहीं फैले.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |