
बीकानेर संभाग में फिर बढ़ रहा है कोरोना का कहर





बीकानेर। प्रवासियों की जैसे-जैसे संभाग के चूरू जिले में आमद बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमण से प्रभावित इलाकों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। अब तक सरदारशहर और चूरू शहर में ही कोरोना का प्रकोप रहा था, जिसे काफी हद तक स्थानीय प्रशासन ने सघन स्क्रीनिंग अभियान आदि चला कर संभाल लिया था, लेकिन अब जो यह नया दौर शुरू हुआ है, उसे संभाल पाने में स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूट रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब नए-नए इलाके भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आते जा रहे हैं। दोपहर को आई रिपोर्ट में चूरू में फिर दो नये पॉजिटिव सामने आएं है। चूरू में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 33 हो गया है।
प्रदेश में 99
दोपहर में आई रिपोर्ट में प्रदेश भर में 99 पॉजिटिव रोगी सामने आएं है। सुबह की रिपोर्ट को मिलाकर अब तक 154 नये पॉजिटिव केस सामने आएं है। दोपहर की रिपोर्ट में अजमेर 2,चूरू 2,जोधपुर 12,रामसमन्द 3,उदयपुर 29,कोटा 19,चितौड़ 1,बाड़मेर 1,जालौर 5,पाली 13,जैसलमेर 2,बीएसएफ 4 पॉजिटिव है। वहीं आज दो जनों की मौत के साथ ही 125 जनों की मौत हो गई।

