कोरोना का कहर जारी,अभी और आए इतने पॉजिटिव मरीज

कोरोना का कहर जारी,अभी और आए इतने पॉजिटिव मरीज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना का संक्रमण अब बीकानेर को अपनी जद में लेता ही जा रहा है। प्रतिदिन 60 से 70 मरीजों के साथ नये नये क्षेत्रों में पॉजिटिव आने से जिलेवासियों की चिंताएं ओर बढऩे लगी है। रविवार को अभी अभी आई रिपोर्ट में 23 पॉजिटिव मरीज और मिले है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया की इस महीने में त्यौहार अधिक होने से थोड़ी चितांए जरूर है। फिर भी आमजन से अपील है कि वे फिजीकल डिस्टेसिंग रखकर अपने त्यौहार को मनाएं। उन्होनें बताया कि रविवार को आएं पॉजिटिव के बाद आंकड़ा बढ़कर 2134 हो गया है। एक अगस्त तक 1510 मरीज कोरोना क ी जंग जीतकर अपने घर सकुशल जा चुके है और 551 लोगों का अलग अलग कोविड सेन्टरों में इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |