
बीकानेर पर कोरोना का कहर लगातार जारी, आज आए इतने पॉजिटिव इन इलाकों से






खुलासा न्यूज बीकानेर।कोरोना महामारी बीकानेर का पीछा छोडऩे का नाम नहीं ले रही हे इसका कारण है शहरवासी अब भी सतर्क नहीं है। लापरवाही के कारण शहर व ग्रामीण इलाकों में कोरोना ने अपना जबरदस्त कहर बरपाया है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि शनिवार को 226 मरीज सामने आए है जो शहर के चौपड़ा बाडी, गोपेश्वर बस्ती, जीवनाथ बगेची, रत्ताणी व्यासों का चौक से 2, किकाणी व्यासो का चौक, पुरानी गजनेर रोड़, उस्ताबारी, नथानीयों की सराह से 2, पुष्करणा स्टेडियम के पास से 2, बाबा रामदेव पार्क से 2, धर्म नगर द्वारा, पाटा गली पारीक चौक से 3, लखोटियों का चौक, जस्सूसर गेट, कल्लों की गली, पारीक चौक, सुथारों की बड़ी गुवाड़, मघाराम कॉलोनी, पुष्करणा स्कूल , बिन्नाणी चौक, बड़ा बाजार, बेगनी चौक, नत्थुसर गेट, पटेल नगर, साले की होली, मालू बोथरा मौहल्ला, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, नत्थुसर बास, बंगलानगर, मुक्ताप्रसाद, रामपुरा, सवोर्दय बस्ती, पुरानी गिन्नाणी, पुलिस लाईन, अमरसिंह पुरा, प्रताप सिंह, माजिसा बाड़ी, करणी नगर, गांधी नगर, रथखाना, महिला थाना, 10 आरएसी, बापू कॉलोनी, हनुमान हत्था, राजमाता का नोहरा, जेएनवी, अमित कॉलोनी, म्युजियम, श्रीराम अस्पताल, आबकारी, विराट नगर, बंसत विहार, वन्दावन इन्कलेव, सार्दुलगंज, बीएसएफ, खतुरिया कॉलोनी,मोहन क्वार्टर, शास्त्री नगर, शर्मा कॉलोनी, चौपड़ा कटला, जोशीवाड़ा, जेलवैल, कोटगेट, पाबूबारी, रामपुरिया रोड़, अलख सागर, हैड ऑफिस, सिटी कोतवाली, आसनियों का चौक, फड़बाजार, नोखा रोड़ भीनसार से मरीज आए है।


