कोरोना का कहर रविवार को भी जारी रहा, आज आए इतने पॉजिटिव इन इलाको से

कोरोना का कहर रविवार को भी जारी रहा, आज आए इतने पॉजिटिव इन इलाको से

खुलासा न्यूज बीकानेर। खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में कोरोना का कहर रविवार को भी जारी रहा। शहर व ग्रामीण क्षेत्र से अब आए आये दिन 300 से पार मरीज सामने आ रहे है। ग्रामीणों में नापासर, नोखा, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़, महाजन, नाल, कोलायत आदि जगहों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है। रविवार को 85 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि शहर के दम्माणी चौक, डागा मौहल्ला, बड़ा बाजार, भट्टडों का चौक, भीनासर, उस्ताबारी के बाहर, एसडीपी स्कूल के पास से 2, आचार्य का चौक, भुजिया बाजार, बिन्नाणी चौक से 2, सुराणों का मौहल्ला, उस्तों का मौहल्ला, धर्मनगर द्वारा, रत्ताणी व्यासों का चौक, बांठियों का चौक, ईदगाह बारी से 2, एमएम स्कूल के पास, सेटेलाईट अस्पाल के पीछे, पारीक चौक से 4 , स्वामियों का मौहल्ला, माहेश्वरी भवन के पास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी से 6, राजीव नगर, मुक्ताप्रसाद से 2, महाजन डेरा पुरानी गिन्नाणी से 2, चन्द्र ट्रैव्लेस, आरसीपी कॉलोनी, करणी पैलेस, समता नगर, कैलाश पुरी से 2, पुरानी शिवबाड़ी, खतुरियां कॉलोनी से 2, चौपड़ा कटला रानी बाजार, रानी बाजार, धोबी तलाई, सुरसागर, पाबूबारी से 2, नोखा रोड़, गंगाशहर कुम्भारों का मौहल्ला, बज्जू कोलायत , माणकसर , मिठाडियां कोलायत, गजनेर कोलायत से 4, कोलासर, 187 एमएच से 6, वार्ड नंबर 6 पूगल से 2, श्रीरामसर रोड़ , उदरामसर से 2 आदि क्षेत्रों से आए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |