
बीकानेर में जारी है कोरोना का कोहराम,आज आएं इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से फैलता जा रहा है। मौसम के बदलाव के साथ ही मौसमी बीमारी से पीडि़तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिससे इसके संक्रमण के बढऩे की आशंका भी ओर हो गई है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 77नये मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव बढ़कर 5355 हो गये है। वहीं गुरूवार को 119 भर्ती मरीजों को छुट्टी दे दी गई। कोरोना संक्रमित 4266 अब तक ठीक हो चुके है। जबकि इस संक्रमण से अब तक 91 जने अपनी जान गंवा चुके है। एक्टिव केस अब 922 है।


