Gold Silver

कोरोना का आज पहला शतक, बड़ा महाविस्फोट, शहर के इन इलाकों से आए मरीज सामने

बीकानेर। जिले में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। गुरुवार जहां पहली लिस्ट में 25 आए तो वहीं शाम को दूसरी रिपोर्ट 105 पॉजिटिव मरीज सामने आए है।सीएमएचओ डॉ बी.एल मीणा ने बताया कि शहर के परकोट सहित ग्रामीण इलाकों से भी मरीज सामने आए है। खुलासा न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार सादुल कॉलोनी, जेएनवी, जयपुर रोड़, खतूरिया कॉलोनी, मरूधर कॉलोनी, बागडी मोहल्ला, मेडिकल हॉस्टल, रानीबाजार, राजविलास कॉलोनी, हनुमानहत्था, पुलिस लाइन, पीबीएम कैम्पस, आर्मी कैंट, जामसर, गांधी कॉलोनी, तिलकनगर, पवनपूरी, बीछवाल, सुदर्शना नगर, गंगाशहर, नैनो का बास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मिलिट्री हॉस्पिटल, लाल गुफा, हमालों की मस्जिद, उस्तों की बारी, लक्ष्मीनाथ घाटी, मोहता चौक, बडा बाजार, आचार्यो का चौक, रामपुरिया कॉलेज के पीछे, जस्सुसर गेट, डागा चौक, तिरूपति अपार्टमेंट, धरणीधर मंदिर, पूगल रोड, गोपीनाथ भवन के पास, नवकर्ण भैरव मंदिर, नत्थुसर बास, कुम्हारों का मोहल्ला, वाल्मीकि बस्ती, इन्द्रा चौक, न्यू लाइन गंगाशहर, चौपडा बाडी, मुक्ताप्रसाद, रोशनीघर के पीछे, विवेकनगर, करणीनगर, त्यागी वाटिका, सुभाषपुरा, आरसीपी कॉलोनी, इन्द्रा कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, राजुवास हॉस्टल, मोमासर बास श्रीडूंगरगढ।

Join Whatsapp 26