Gold Silver

चूरू में 42 दिन बाद फिर कोरोना की एंट्री,प्रदेश में 1554 नये केस

जयपुर। राजस्थान में कोरोना धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 193 नए मामले सामने आए हैं। चूरू जो लगभग पिछले 42 दिन से कोरोना से पूरी तरह मुक्त था, वहां आज एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां आज 2 पॉजीटिव मिले हैं। चूरू राजस्थान में कोरोना मुक्त होने वाला पहला जिला बना था।
प्रदेश पिछले 13 दिन से रोज 100 से ऊपर मरीज मिल रहे हैं। आज सबसे ज्यादा मामले सीमावर्ती जिले डूंगरपुर और उदयपुर में क्रमश: 40 व 31 आए हैं। उदयपुर में एक राजकीय बालिका छात्रावास की 16 छात्राएं एक साथ कोरोना पॉजीटिव आई है। इससे पहले भी उदयपुर में एक विद्यालय में भी एक साथ 25 छात्र कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
उदयपुर और डूंगरपुर के अलावा आज जयपुर में 27, अजमेर 14, जोधपुर, कोटा में 11-11 मरीज मिले है। इसके अलावा टोंक, सीकर, राजसमंद, प्रतापगढ़, नागौर, झालावाड़, गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चूरू, बारां, बांसवाड़ा और अलवर में भी कोरोना के नये केस सामने आए हैं।
9 दिन में आए 1,554 नए केस
राजस्थान में जिस तरह कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वह चिंताजनक है। इस साल पहले दो महीने का रिकॉर्ड देखें तो कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आया है। फरवरी में कुल 2,845 नए केस सामने आए थे, जबकि 21 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन, मार्च शुरू होने से अब तक कुल 9 दिन के अंदर ही 1,554 केस अब तक सामने आ चुके हैं।

Join Whatsapp 26