
कमजोर पडऩे लगी कोरोना की धार,अभी आई इतने पॉजिटिव





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का संक्रमण शहरी और ग्रामीण इलाकों में कमजोर हो चला है। कमजोर कड़ी के बीच गुरूवार को आई पहली रिपोर्ट में महज 20 नये संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। एक बार दस हजार तक पहुंचे एक्टिव केस की संख्या अब 395 रह गई है। होम कोरेंटाइन संक्रमित भी अब 199 है। ऐसे में पिछले दो महीने के सबसे कम एक्टिव केस बीकानेर में रह गए हैं। लॉकडाउन में बाजार अब चार बजे तक खोलने से आम आदमी भयभीत जरूर है लेकिन भीड़ का हिस्सा बनने वालों की कमी नहीं है। अगर अभी सावधानी नहीं बरती तो एक्टिव केस फिर से बढ़ सकते हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |