दुनियाभर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर - Khulasa Online दुनियाभर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर - Khulasa Online

दुनियाभर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर

कोरोना संक्रमण के डेल्टा वैरिएंट का कहर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार यह वैरिएंट अब तक 185 देशों मे फैल चुका है। 15 अक्टूबर से 15 सितंबर के बीच 90 फीसद मामले डेल्टा वैरिएंट के पाए गए।

जेनेवा, आइएएनएस। कोरोना संक्रमण के डेल्टा वैरिएंट का कहर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार यह वैरिएंट अब तक 185 देशों मे फैल चुका है। वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को अपने साप्ताहिक अपडेट में कहा कि 15 अक्टूबर से 15 सितंबर के बीच 90 फीसद मामले डेल्टा वैरिएंट के पाए गए। वहीं एल्फा, बीटा और गामा के एक फीसद से कम मामले पाए गए हैं।

कोविड -19 पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन केरखोव ने डब्ल्यूएचओ के सोशल मीडिया लाइव के दौरान कहा कि डेल्टा काफी तेजी से फैल रहा है और  यह दूसरे संक्रमणों की जगह ले रहा है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया है कि एटा 81, इओटा कम से कम 49 और कप्पा 57 देशों में पाया गया है। दुनियाभर में इनके मामलों में भारी गिरावट के बाद इन्हें वैरिएंट आफ इंट्रेस्ट से वैरिएंट अंडर मानिटरिंग की श्रेणी में डाल दिया गया है। संशोधन बताता है कि दुनिया के अधिकांश क्षेत्रों में डेल्टा वैरिएंट का तेजी से प्रसार हो रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26